*पानी की एक्सपायरी डेट क्या है...⁉️* *जहां नल का पानी हर दिन आता है, वहाँ पानी हर दिन बासी हो जाता है और हर दिन बहा (फेंक) दिया जाता है।* *एक्सपायरी तिथि 1 दिन* 🚰🚰🚰🚰🚰🚰🚰 *जहाँ 2 दिन में नल आता है, वहाँ 2 दिन में पानी बासी हो जाता है,और बहा दिया जाता है।* 🦠🦠🦠🦠🦠🦠🦠 *जहां आठ दिन बाद पानी आता है, वहाँ आठ दिन बाद पानी बासी हो जाता है।* 🚰🚰🚰🚰🚰🚰🚰 *शादी समारोह में अगली बिसलरी का सामना होते ही हाथ में रखी पानी की आधी बोतल को फेंक दिया जाता है*‼️ *वहीं दूसरी ओर...* *_रेगिस्तान में यात्रा करते समय पानी तब तक ताजा रहता है, जब तक पानी दिखाई न दे_..….‼️* 🚰🚰🚰🚰🚰🚰🚰 *अगले मानसून तक बांध और तालाब में पानी ताजा बरकरार रहेगा, वहीं यदि सूखे की स्थिति बनती है, तो यह दो से तीन साल तक ताजा पानी बना रहता है...* 🚰🚰🚰🚰🚰🚰🚰 *जहां 50 फीट के बोरवेल से पानी निकाला जाता है, वह जमीन के नीचे सालों साल पुराना है ,यानी सैकड़ों साल पुराना पानी पीने के लिए सुरक्षित है‼️ एक्सपायरी डेट सैकड़ों साल तक भी नहीं आती है।* 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 *जहाँ 4...
GK/SCIENCE/ICT TOOLS/NEWS/NEW ENGLISH WORD